*First conference was held at Nasik in 2013 --*-- Second Conference was held at Pune in 2015 --*-- Third conference was held at Mohankheda in 2018 --*-- Fourth Conference was held at Ahmedabad on Jan 4 th & 5 th January 2020 ---*----- Fifth Conference will be held at Jeerawala Parshwanath on Dec.25 & 26 2021


जैन कटारिया फाउंडेशन - एक परिचय

 

पिछले लगभग 30 वर्षों से कटारिया संघवी एवं जैन कटारिया भाइयो को क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट करने के प्रयास समय समय पर होते रहे है ! 1992 में बालोतरा निवासी अमृतलाल जी पुखराजजी  संघवी , जैन कटारिया के कुल देवता  खेतलाजी बावजी के दर्शनार्थ आये और यहाँ पर उन्हें कटारिया जैन परिवारों को एकत्र करने का विचार आया ! मोरसीम निवासी श्री ओगडमल जी तेजराजजी की प्रेरणा से कुल देवता खेतलाजी की हाज़िरी   में शुरुवात हुई ! इसके बाद कटारिया संघवी परिवार सांचोर वालो ने दिनांक 17 दिसंबर 1995 कोआगाशी तीर्थ , विरार , मुंबई में लगभग 100-125 परिवारों ने मिलकर एक संगठन बनाया जिसके पहले अध्यक्ष श्री पारसमलजी मानमलजी संघवी थे ! इस संगठन के आगामी अध्यक्ष इस प्रकार से रहे :

  • 1997/1998 -श्री पवनकुमारजी अनराज जी संघवी - सांचोर
  • 1999-2000 - श्री बाबूलालजी दल्लीचंदजी संघवी - नेनावा
  • 2001-2002 - श्री बाबूलालजी देवीचंदजी संघवी - झाब
  • 2002-2009- श्री बाबूलालजी पुखराज जी संघवी - सांचोर
  • 2010-2015 - श्री चम्पालालजी गणेशमलजी संघवी - सांचोर
  • 2016-2017 - श्री मफ़तलालजी हरखचंदजी संघवी- सांचोर
  • 2018-2019 - श्री ललितकुमार जी केशरीमलजी संघवी - सांचोर

  • संघठन की गतिविधियों के साथ दिनांक 26 जून 2011 मुंबई में श्री अमृतलाल जी पी संघवी, श्री पृथ्वीराजजी संघवी,धनराजजी संघवी,बाबुलालजी संघवी , हीरालालजी सी संघवी, ओखराजजी एच संघवी, रमेशजी एम् संघवी आदि मोरसीम , धुमड़िया, गुड़ामालानी , दादाल , भीनमाल एवं मंडार वालो ने मिलकर श्री समस्त जैन कटारिया एवं कटारिया संघवी नाम से संघठन बनाने की नींव रखी, तत्पश्चात दिनांक 22 सितम्बर 2011 को ठाकुरद्वार बैंक्वेट हॉल, मुंबई में एक साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसके लाभार्थी श्री अरविंदकुमार जी गिरधारीलालजी कटारिया संघवी ( गुड़ामालानी ) थे !इस सभा में दो प्रस्ताव पारित किये गए!....   Read More